Indian cine world (Bollywood) and drugs

                                         भारतीय सिने जगत (बॉलीवुड) एवं मादक पदार्थ (ड्रग्स)

 

• भारतीय संस्कृति विश्व की महान संस्कृतियों में से एक है, जो विविधताओं से भरी हुई है जिसे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एवं गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक देखा जा सकता है भारतीय नृत्य कला (भरतनाट्यम , कुचीपुड़ी, कथकली इत्यादि ) भारतीय नाट्य कला (रंगमंच), शास्त्रीय संगीत विश्व में प्रसिद्ध है प्राचीन समय से ही भारत में प्रसिद्ध साहित्यकार, नाटककार, संगीतकार एवं नृत्यांगनायें हुई है, इन्हीं का आधुनिक रूप हमारा सिने जगत (बॉलीवुड) है | 

                             विश्व के अनेक देशों की तुलना में बॉलीवुड में प्रतिवर्ष अनेक फिल्मों एवं सीरियलों का निर्माण किया जाता है एवं देश के विभिन्न भागों के लोग यहां कार्य करते है| वर्तमान में इसे फिल्म जगत या फिल्म उद्योग या फिल्म इंडस्ट्री या बॉलीवुड इंडस्ट्री कहा जाता है हमारे बॉलीवुड ने अनेक महान कलाकारों को जन्म दिया है किंतु पिछले कुछ समय से वर्तमान कलाकारों द्वारा इसकी छवि को धूमिल किया जा रहा है| अभी कुछ दिन पहले ही कलाकार अर्जुन रामपाल के ड्रग्स से जुड़े मामले पर NCB द्वारा कार्यवाही की गई| बॉलीवुड एवं ड्रग्स का मामला सुशांत सिंह राजपूत के निधन या हत्या के बाद उजागर हुआ | 

cocaine-drug-addict-DH-1561744844.jpg

 

                            यद्यपि हम सब जानते हैं कि बॉलीवुड शराब, ड्रग्स से कभी भी अछूता नहीं रहा किंतु इस मामले ने अभी कुछ अधिक तूल पकड़ा तो क्या यह आवश्यक नहीं है कि अब सरकार, सरकारी एजेंसियों यहां तक कि आम जनता द्वारा इस पर कार्यवाही की जाए, जिन बॉलीवुड कलाकारों को भारतीय नौजवानों (लड़के, लड़कियां) द्वारा अपना आदर्श माना जाता है वही लोग हेरोइन, कोकीन, चरस, गांजे जैसी नशीले पदार्थों का सेवन करते है, इसमें तथाकथित बॉलीवुड कलाकार दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती, रणवीर सिंह, राकुल प्रीत सिंह जैसे नौजवानों के पसंदीदा कलाकार नशीले पदार्थों के आदी पाए जाते है|  क्या इस प्रकार के लोग किसी के आदर्श हो सकते है| एक और मुद्दा बॉलीवुड में भाई भतीजावाद, भीतरी एवं बाहरी का उठा तो क्या बॉलीवुड कोई रियासत है जहां केवल उत्तराधिकार के माध्यम से कलाकारों का चयन किया जाता है, क्या भारत जैसे विविधता भरे देश में बॉलीवुड के घरानों के अलावा पूरे भारत में प्रतिभाएं नहीं है |

                           बॉलीवुड में प्रवेश के लिए प्रमुख मापदंड सुंदरता एवं अभिनय है| मेरे विचार में भारत जैसे वृहद देश में योग्यता एवं सुंदरता की बहुतायत है| किसने कहा कि बॉलीवुड हीरो एव हीरोइने सुंदर एवं प्रतिभावान हैं|  सौंदर्य प्रसाधनों की लीपापोती करके वे सुंदर दिखाने का प्रयास करते हैं, सुंदरता देखनी है तो भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक चले जाइए सुंदरता एव योग्यता का अपार भंडार है| हमारे भारत में मध्य काल से ही रामलीला, कृष्ण लीला, नल-दमयंती, आल्हा-ऊदल इत्यादि का मंचन देश के विभिन्न भागों में किया जा रहा है तो क्या बॉलीवुड घरानों के अतिरिक्त देश में योग्यता नहीं है| कहा जाता है कि इन बॉलीवुड घरानों के खून में ही कलाकारी है अर्थात माता-पिता की कलाकारी के लक्षण उसके बेटे बेटियों में हैं अर्थात जब बॉलीवुड कलाकारों के बच्चे कलाकार ही बनेंगे तो हमारे देश में आईएएस,आईपीएस,डॉक्टर,इंजीनियर ,न्यायाधीशों इत्यादि के बच्चे आईएएस,आईपीएस इत्यादि ही क्यों नहीं बनते हैं| हां एक कारण हो सकता है कि प्रकृति ने इनके खून और बाकी खून में कुछ विशेष अंतर किया हो| बॉलीवुड घरानों से संबंधित लड़के लड़कियों को कुछ आता हो या नहीं लेकिन वे कलाकारी में ही आएंगे,फिल्मों के हीरो हीरोइनों का किरदार निभाएंगे,यह इसलिए नहीं कि वे योग्य है, वह इसलिए कि वे किसी भी क्षेत्र में योग्य होते ही नहीं है एवं बॉलीवुड इन घरानों के लिए रियासतों की तरह है, जहां उत्तराधिकार के माध्यम से राजा,युवराज, राजकुमारी, बनते हैं, चाहे वे इसके लायक हो या नहीं| इसलिए हमारा बॉलीवुड एवं राजनीति में दोनों ही रियासतों की तरह है, इस अवधारणा को परिवर्तित करने की आवश्यकता है, वेसे भी हमारा भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र एव इसका संविधान महान संविधान है, जो मूल अधिकारो, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के माध्यम से प्रत्येक क्षेत्र में समानता एवं स्वतंत्रता बिना भेदभाव के स्थापित करता है| 

Drunk-Bollywood-Feature.jpg

 

                          बॉलीवुड के बाहर खुले बाजार से बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली प्रतिभाओं को तरह-तरह के मानसिक एवं शारीरिक उत्पीड़नो के दौर से गुजरना पड़ता है, जो उचित नहीं है| अभी कुछ दिनों पहले आपको ज्ञात होगा कि बॉलीवुड के बड़े दिग्गज फिल्म निर्देशक के ऊपर एक एक्ट्रेस के द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिस पर खूब सियासत भी की गई किंतु कोई एक्शन नहीं लिया गया, इसका क्या कारण हो सकता है या तो उस एक्ट्रेस की आवाज को दबा दिया गया या उस तथाकथित निर्देशक के रसूख के कारण मीडिया एवं सरकारी एजेंसियां शांत हो गई| बॉलीवुड की एक बात तो हम सभी जानते ही हैं कि इसमें सरकारी एजेंसियों के आला अधिकारी, उद्योग, जगत, राजनीति जगत, क्रिकेट जगत सभी इससे जुड़े हुए हैं, इसकी बड़ी-बड़ी पार्टियों में इन सभी की शान और शौकत के साथ शिरकत होती है एवं लाखों करोड़ों रुपए इन पार्टियों में शराब,शबाब, ड्रग्स पर बर्बाद किए जाते हैं|  यह कुछ हमारे देश के विशेष वर्ग एवं समुदाय हैं, जो अपने आप को आम जनता से अलग प्रजाति के मानते हैं, हां इसका आम जनता से संबंध है किंतु वह अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने का अर्थात यह जनता के पास आते हैं किंतु अपने कार्य के लिए जैसे राजनीतिक नेता 5 वर्ष में एक बार वोट मांगने आम जनता के पास आते हैं, बॉलीवुड अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए, क्रिकेटर्स अपने मैचों के दौरान |यह कुछ हमारे देश के विशेष वर्ग एवं समुदाय हैं, जो अपने आप को आम जनता से अलग प्रजाति के मानते हैं, हां इसका आम जनता से संबंध है किंतु वह अपने निजी स्वार्थों को पूरा करने का अर्थात यह जनता के पास आते हैं किंतु अपने कार्य के लिए जैसे राजनीतिक नेता 5 वर्ष में एक बार वोट मांगने आम जनता के पास आते हैं, बॉलीवुड अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए, क्रिकेटर्स अपने मैचों के दौरान |

                         आपने कभी सोचा है कि बॉलीवुड की हस्तियां, राजनीतिक हस्तियां, क्रिकेट के महान दिग्गज खिलाड़ियो के द्वारा जनता से इतना अधिक धन कमाया जाता है, लेकिन यह जाता कहां है| समाचार पढ़ते हैं फलाना अभिनेता या अभिनेत्री अब प्रत्येक फिल्म के लिए 5 करोड़ या 10 करोड़ या 15 करोड़ चार्ज करेंगे, समाचारों में पढ़ते हैं फला क्रिकेटर की संपत्ति 500 करोड़ ,1500 करोड़ , 2500 करोड़ है,फला क्रिकेटर की एंडोर्स्मेंट से कमाई इस वर्ष 100 करोड़ है किंतु आपने देखा होगा कि उदाहरण के रूप में इस कोरोना संकट काल में उद्योगपतियों ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत देशवासियों के लिए इस संकट से लड़ने हेतु धन एवं सहायक साधन मुहैया कराए किंतु एक दो बॉलीवुड अभिनेताओं को अपवाद के अलावा 10-10 लाख , 20-20 लाख रुपए महान बॉलीवुड कलाकार एवं क्रिकेट की महान एवं धनी हस्तियां दान देती है| यह हमारे देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि जिन अभिनेता एव अभिनेत्रियों के परिधान सोदर्भ प्रसाधन अंतरराष्ट्रीय बाजारों से लाखों रुपए में आते हैं तथा कई क्रिकेटरों के पीने का पानी फ्रांस से मंगाया जाता है कई अभिनेत्रियों के हैंड बैग की कीमत 5-20 लाख रुपए तक है| किन्तु देश  के लिए खर्च  करने हेतु पैसे नहीं है| जो अभिनेता अभिनेत्रिया हमें तेल , साबुन , अंडर बनियान , क्रीम , शैंपू इत्यादि विभिन्न रोजमर्रा की वस्तुओं को बेचने हमें आते हैं, जिसके लिए उत्पादक कंपनियों से करोड़ों रुपए वसूलते हैं| क्या आपने कभी उनसे पूछा है कि एक ₹20 के साबुन की गुणवत्ता इतनी अच्छी है कि उसे बेचने के लिए आप जैसे महान कलाकार को आना पड़ा, तो क्या आपने इसे विज्ञापन के सिवाय  कभी हाथ में भी लिया है, इसके उत्पाद के प्रचार करने के खर्च के कारण उत्पाद का मूल्य जरूर बढ़ता है, तो क्या उत्पाद करने वाली कंपनियां यही कार्य आम जनता, जो इसे प्रयोग करती है, उनके द्वारा इनका विज्ञापन नहीं करवा सकती | 

istockphoto-868488148-612x612.jpg

 

 

                     अभी कुछ दिन समय पहले Me Too Campain भी चलाया गया था, जिसमें कई अभिनेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगे थे, एवं कई अभिनेत्रियां खुलकर इसके विरोध में सामने आई थी| इस कैंपेन में केंद्र सरकार के एक मंत्री को भी अपना पद भी गंवाना पड़ा था किंतु जब इस तरह की समस्याएं बॉलीवुड में उठाई गई है तो इसका समाधान क्यों नहीं किया जाता है| आपने देखा होगा कि जब यह मुद्दे देश के सामने आए तो जनता के साथ-साथ समाचार पत्रों एवं मीडिया ने भी इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया, प्रत्येक दिन सुबह से रात तक प्रत्येक मीडिया चैनल पर पक्ष विपक्ष में कुछ फालतू लोगों को लाकर बिठा दिया जाता है, पक्ष विपक्ष द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का कार्य किया जाता है, कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि देश की सारी समस्याओं का समाधान आज अभी यहीं हो जाएगा, कुछ गालियां देने का कार्य करते तो कुछ सुनने का कार्य करते किंतु दूसरे दिन देश में कोई दूसरा मुद्दा आने पर पुराने मुद्दे को छोड़ कर उस पर लग जाते| यहां एक बात और सोचने वाली है कि इस प्रकार के यौन शोषण के आरोप लगाने वाली महिलाएं भी शांत बैठ जाती है| हम इन आरोपों पर F.I.R दायर करने की खबरें, आरोप लगाने की खबरें एवं सरकारी एजेंसी द्वारा जांच करने की बात की खबरें भी पढ़ते हैं किंतु किसी की गिरफ्तारी की कभी कोई खबर नहीं सुनते| हां इससे जुड़ी एक और खबर मिलती है कि फलां राजनीतिक पार्टी द्वारा फलां अभिनेत्री को अपनी पार्टी में शामिल करने का ऑफर देने या शामिल करने की सुनते हैं, इसका क्या तात्पर्य है| 

                    बॉलीवुड में मादक पदार्थों के प्रयोग के संबंध में किसी स्टेटमेंट पर हमारी बॉलीवुड की एक बुजुर्ग अभिनेत्री द्वारा कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की , यहां तक कि संसद के सदन में भी इस पर आपत्ति दर्ज की| सोचने योग्य बात है कि सिने जगत के दिग्गज अभिनेता एव अभिनेत्रियों द्वारा बॉलीवुड में व्याप्त भाई भतीजावाद, यौन शोषण एव उत्पीड़न तथा मादक पदार्थों के उपयोग पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की| मुद्दा उत्पन्न होता है कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत, जिसका महान सविधान, देश के प्रत्येक नागरिक को समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है, संविधान के अनुच्छेद 14 के तहत "विधि के समक्ष समता" का प्रावधान किया गया है अर्थात प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह किसी भी आधार पर उच्च या निम्न स्तर का हो, कानून के समक्ष समान होता है किंतु बॉलीवुड में तत्कालीन यौन शोषण एवं ड्रग्स के मामलों पर सरकारी एजेंसियों द्वारा जांच के नाम पर क्या किया जा रहा है, पता नहीं | सामान्यता आम जनता के मामलों में यदि किसी भी मामले में एफ आई आर दर्ज की जाती है तो जांच हो या ना हो किंतु अभियुक्त को तुरंत गिरफ्तार किया जाता है इसके उदाहरण के रूप में भारत की विभिन्न कारागृहो में बंद लोगों को देखा जा सकता है| किंतु सत्ता,शक्ति,स्टेटस के आधार पर संपन्न लोगों के मामले में पहले जांच के नाम पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, यदि अपवाद स्वरूप की भी जाती है तो माननीय न्यायालय से तुरंत जमानत मिल जाती है एवं वर्षों वह केस न्यायालय में लंबित रहता है, अंत में न्यायालय से सजा नहीं मिलती यदि मिलती है तो पुनः जमानत का विकल्प मौजूद है किंतु आम जनता के मामले में कोई व्यक्ति पुलिस गिरफ्तारी के पश्चात अधिकांशतः संबंधित कानून में न्यायालय से प्राप्त सजा भुगत कर कारागृहो से बाहर आता है, इसके उदाहरण के रूप में फरदीन खान को ड्रग्स केस में NCB ने गिरफ्तार किया एवं नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर केस से रिहा कर दिया गया तो आम जनता के साथ ऐसा क्यों नहीं होता है |

                     हमारे समाज की नई पीढ़ी जिन अभिनेता या अभिनेत्रियों को फॉलो करते हैं वे इस प्रकार के असामाजिक कार्यों में लिप्त पाए जाते हैं एवं हमारी राजनीतिक व्यवस्था कला में विशेष योगदान के आधार पर राज्य सभा की सदस्यता हेतु मनोनीत करती है, जो स्वयं ही अपना सुधार नहीं कर सकते वह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में क्या योगदान दे सकते हैं | अतः वर्तमान में आवश्यकता है कि हम (आम जनता) ऐसे लोगों का बहिष्कार करें  तथा इन्हें आदर्श मानने के स्थान पर हमे हेयदृष्टि से देखना चाहिए, सरकारी एजेंसियों (पुलिस, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो etc. ) को पूरी ईमानदारी एवं बिना किसी दबाव के अपना कार्य संविधान एवं कानून के दृष्टिकोण से करना चाहिए तथा मीडिया को निष्पक्षता के साथ कार्य करना चाहिए किंतु दुर्भाग्यवश ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा क्योंकि इस देश की जनता किसी मुद्दे को तभी तक याद रखती है जब तक कि दूसरा मुद्दा नहीं उठता है, जैसे सुशांत सिंह राजपूत, ड्रक्स वाले मामले के दौरान ही उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर विकास दुबे एव हाथरस गैंगरेप मामला सामने आया तो जनता पहले वाले मुद्दों को भूल गयी |

English translation

               Indian cine world (Bollywood) and drugs

Indian culture is one of the great cultures of the world, which is full of variations that can be seen from Kashmir to Kanyakumari and from Gujarat to Arunachal Pradesh. Indian dance art (Bharatanatyam, Kuchipudi, Kathakali etc.) Theater), classical music is famous in the world. Since ancient times, there have been famous litterateurs, playwrights, musicians and dancers in India, our modern form is our cine world (Bollywood).

Compared to many countries of the world, many films and serials are produced every year in Bollywood and people from different parts of the country work here. Presently it is called the film world or film industry or film industry or Bollywood industry. Our Bollywood has given birth to many great artists, but for some time now its image is being tarnished by the present artists.Just a few days ago, NCB took action on the case related to the drugs of artist Arjun Rampal. The case of Bollywood and drugs came to light after the death or murder of Sushant Singh Rajput.

Although we all know that Bollywood has never been untouched by alcohol, drugs, but the matter has just caught a lot of pressure, is it not necessary that now it should be acted upon by the government, government agencies and even the general public, Bollywood actors are considered to be their role model by Indian youth (boys, girls).The same people consume narcotics like heroin, cocaine, charas, cannabis, favorite artists of youth like so-called Bollywood actors Deepika Padukone, Shraddha Kapoor, Vicky Kaushal, Arjun Kapoor, Bharti Singh, Riya Chakraborty, Ranveer Singh, Rakul Preet Singh. They are found addicted to drugs. Can these types of people be someone's ideal? Another issue of brotherly nepotism, inner and outer in Bollywood, is there any principality where Bollywood is selected only through succession, is there no talent in the entire country except Bollywood houses in a diverse country like India? |
140420050324FAZC.jpg
Beauty and acting are the main criteria for entering Bollywood. In my view, there is an abundance of merit and beauty in a large country like India. Who said that Bollywood heroes and heroes are beautiful and talented. They try to show beauty by smudging cosmetics, if you want to see beauty, go from one corner of India to another, there is a huge store of beauty and merit. Ramlila, Krishna Leela, Nal-Damayanti, Alha-Udal, etc. are being staged in different parts of the country in our India since the middle ages, then there is no merit in the country other than Bollywood houses. It is said that the artistry is in the blood of these Bollywood houses, that is, the characteristics of the artistry of the parents are in their sons and daughters, ie when the children of Bollywood artists will become artists, then in our country IAS, IPS, doctors, engineers, judges etc. Why children do not become IAS, IPS etc.
                          Yes, there may be a reason that nature has made some special difference between their blood and the rest of the blood. Whether or not the boys and girls belonging to the Bollywood gharan know anything but they will come in artistry, the heroes of the films will play the role of heroines, not because they are qualified, it is because they are not qualified in any field And Bollywood is like a princely state for these gharanas, where kings, crown prince, princesses are formed through succession, whether they deserve it or not. That is why we are like both princely states in Bollywood and politics, this concept needs to be changed, in the same way our India is the largest democracy in the world and its constitution is the great constitution, through the fundamental rights, Directive Principles of State Policy Establishes equality and freedom in every field without discrimination.
190801-screenshots_16c4cddf67a_large.jpg
Talents entering Bollywood from the open market outside of Bollywood have to go through a variety of mental and physical harassment, which is not fair. Just a few days ago, you will know that Bollywood's veteran film director was accused of sexual harassment by an actress, who was also politically charged but no action was taken, what could be the reason for that either The voice of the actress was suppressed or due to the influence of the so-called director, the media and government agencies became silent. One thing we all know about Bollywood is that top officials of government agencies, industry, world, politics, cricket world are all connected with it, all of them participate in its big parties with their pride and passion. And millions of crores of rupees are wasted in these parties on alcohol, youth, drugs.These are some of the special sections and communities of our country, who consider themselves as a separate species from the general public, yes it has relation with the general public, but they come to the public to fulfill their personal interests, but their work For like political leaders come to the general public once in 5 years seeking votes, Bollywood to promote their films, cricketers during their matches. These are some of the special sections and communities of our country, Those who consider themselves as a separate species from the general public, yes it has relation with the general public, but they come to the public to fulfill their personal interests, but for their work like political leaders vote once in 5 years Demand comes to the general public, Bollywood to promote their films, cricketers during their matches.
Have you ever thought that Bollywood celebrities, political personalities, great cricket players have earned so much money from the public, but where does it go? So many actors or actresses will now charge 5 crores or 10 crores or 15 crores for each film, read the news. Falla cricketer has assets of 500 crores, 1500 crores, 2500 crores, profits from endorsement of flour cricketers is 100 crores this year but you must have seen that in this Corona crisis as an example, the industrialists under their social responsibility have done this for the countrymen Provided funds and supporting resources to fight the crisis, but with the exception of one or two Bollywood actors, 10-10 lakh, 20-20 lakh rupees are donated by great Bollywood actors and great and rich personalities of cricket. It is a matter of great pride for our country That the actors and actresses whose costumes are sourced from international markets for millions of rupees and the drinking water of many cricketers are sourced from France, the cost of handbags of many actresses is up to Rs 5-20 lakhs. But there is no money to spend for the country. Actors who come to us selling various everyday items like oil, soap, under vest, cream, shampoo, etc. For which the producers charge crores of rupees from the companies. Have you ever asked them that the quality of a ₹ 20 soap is so good that a great artist like you had to come to sell it, have you ever taken it apart from advertising, to promote its product Due to the expense, the price of the product definitely increases, so can the companies producing the product not advertise it by the general public who use it.
                          A few days ago, Me Too Campain was also run, in which many actors were accused of sexual exploitation, and many actresses were openly opposed to it. In this campaign, a minister of the central government also had to lose his post, but when such problems have been raised in Bollywood, then why is it not resolved? You must have seen that when this issue came before the country, the public as well as the newspapers and media also participated in it, every day from morning to night, on every media channel, by putting some unnecessary people in the opposition. It goes, the opposition is doing the work of accusing each other by the opposition, sometimes it seems that all the problems of the country will be solved right here today, Some would have done the act of abusing, some would have done the work of listening, but on the second day when another issue came in the country, they would leave the old issue and look at it. Another thing to think about here is that women who accuse of this type of sexual abuse also sit silent. We also read the news of filing F.I.R on these charges, the news of the allegations and the investigation by the government agency, but never hear any news of the arrest of anyone.Yes, there is another news related to this, that what is meant by the political party to offer or to include such actress in his party, what does it mean?
There was a strong reaction by an elderly actress of our Bollywood to any statement regarding the use of narcotics in Bollywood, even in the House of Parliament. It is worth noting that there was no reaction from the veteran actors and actresses of the cine world to the brotherly nepotism, sexual exploitation and harassment and use of drugs in Bollywood.The issue arises that India, the largest democracy in the world, whose great constitution provides the right to equality and freedom to every citizen of the country, has been provided for "equality before law" under Article 14 of the Constitution, that is, every person Whether it is of high or low level on any basis, is the same before the law. But what is being done in Bollywood in the name of investigation by the government agencies on the cases of sexual abuse and drugs. Normally in case of general public, if FIR is lodged in any case, there is no investigation or not but the accused is arrested immediately, as an example, people can be seen in various prisons in India. But no action is taken in the name of the first inquiry in the case of people, who are on the basis of power, power, status, even if there is an exception, then bail is received immediately from the honorable court and for years the case is pending in the court. In the end, if the court does not get the punishment, then there is an option of bail again.But in the case of general public, after a police arrest, someone comes out of the prison mostly after paying the punishment from the court in the relevant law, as an example, Fardeen Khan was arrested by the NCB in the drugs case and in the name of drug addiction center If released from the case, why does it not happen to the general public?
video_object.png
Actors or actresses who follow the new generation of our society are found to be involved in such antisocial works and our political system nominates them for membership of Rajya Sabha on the basis of special contribution to art, which is not its own reform What can he contribute to our democratic system? Those who cannot improve themselves can contribute to our democratic system. Therefore, at present there is a need that we (the general public) should boycott such people and instead of considering them as ideals, we should look at them with full vision, government agencies (police, Narcotics Control Bureau etc.) do their work with complete honesty and without any pressure. Should be done from the point of view of constitution and law and the media should act with impartiality but unfortunately this does not seem to be happening because the people of this country remember an issue till another issue comes up, like Sushant Singh Rajput, during the case of Drugs. When the gangster Vikas Dubey and Hathras gang rape case came up in Uttar Pradesh, the public forgot the earlier issues.

Enjoyed this article? Stay informed by joining our newsletter!

Comments

You must be logged in to post a comment.

About Author